अतिथि शिक्षक भर्ती में व्यापक भ्रष्टाचार का महिला ने मढ़ा आरोप | MP NEWS

गुनौर -: पन्ना जिले के गुनौर संकुल अंतर्गत कमलपुरा प्राथमिक विद्यालय में अतिथि शिक्षक की भर्ती में भ्रष्टाचार चरम तक पहुंच गया जहां किरण पटेल ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर गलत तरीके से भर्ती  करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी मेरिट 60 परसेंट होने के बावजूद भी मेरी जगह विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा मनमानी तरीके से मुझे भर्ती न करके  चन्द्रकली पटेल की कम योग्यता होने के बाद भी भर्ती की गई क्योंकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने पूर्व में ही किरण पटेल से बोल दिया था आप की भर्ती नहीं होगी आप का स्कोर कार्ड कितना भी क्यों ना हो जाए। 

किरण पटेल की भर्ती न हो इस कारण से प्रधानाध्यापक द्वारा जुलाई से यह कहते हुए बार-बार किरण पटेल को लौटाया जाता रहा  कि अभी हमारे यहां पर जगह ही नहीं है और जब आवश्यकता होगी तो आपको फोन करके बुला लिया जाएगा आप परेशान ना हो और किरण पटेल इसी आशा में बैठी रही कि प्रधानाध्यापक द्वारा सूचना दी जाएगी लेकिन प्रधानाध्यापक तो अपनी मनमानी करने पर उतारू थे और उन्होंने उनको बिना सूचना दिए ही चंद्र कली पटेल की भर्ती कर ली जब ऑनलाइन के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि 4 जनवरी से चंद्र कली की जॉइनिंग करा दी गई है तब से लेकर आवेदक ने संकुल प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 12 जनवरी तक आपत्ति दर्ज होने थी वहां पर भी आपत्ति दर्ज कराई, जिला पंचायत सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी, जनसुनवाई आदि हर जगह आवेदन दिया सभी जगह की पावती उपलब्ध हैं। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई  यहां पर सोचने की बात यह है कि क्या पूरा जिला प्रशासन एक प्राथमिक विद्यालय के  प्रधानाध्यापक के आगे शून्य  है ?


उस महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं अगर उनकी भर्ती कर दी जाती तो स्कूल में नियमित नहीं आ पाती ।


 मिलन प्रजापति
प्रधानाध्यापक
शासकीय प्राथमिक शाला कमलपुरा