SAGAR: नेता प्रतिपक्ष के गढ में बहुत पहले लग चुकी सेध: केबिनेट मंत्री हर्ष यादव

रहली। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के द्वारा प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर सवर्णों को दस प्रतिपक्ष आरक्षण देने के मामले में केबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि मंप्र प्रदेश सरकार के मुखिया ने इसे संज्ञान में लिया है जल्द ही बहुत अच्छे परिणाम सामने आयोगे वही भाजपा सरकार द्वारा चलाये गये जन अभियान परिषद के बंद होने की अटकलो से जन अभियान परिषद के तहत बीएसडब्लू कोर्स कर रहे प्रदेश के करीब 31 हजार छात्र छात्राओं की चिंता दूर करते हुये कहा कि अभी जन अभियान परिषद अभी बंद होने का कोई निर्णय नही लिया गया हे यह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा बनाया गया है।जन अभियान परिषद नये रुप में अपना काम जल्द ही शुरु करेगी।पूर्व केबिनेट मंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष के गढ में लगातार उनके दोरो को लेकर भाग्रव के गढ में सेध लगाने के सवाल पर हर्ष यादव ने कहा कि उनके गढ में सेध लग चुकी है।यदि इलेक्शन मेनेज नही किया होता तो परिदृश्य दूसरा ही होता आज उन्हे  डर ओर भय सता रहा है कि ऐसा ना हो कि अगला चुनाव उन्हे कही भारी ना पढ जाये।केबिनेट मंत्री हर्ष यादव रविवार रात रहली पहुचे जहां निजी कार्यक्रम में भाग लिया।