MODI ji ध्यान दीजिये, नही तो लोकसभा चुनाव में भी कमल का फूल हमारी भूल नारा हो जाएगा बुलन्द: CDTP योजना कर्मचारी

मध्य प्रदेश के 22 पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में संचालित केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की योजना कम्युनिटी डेवलपमेंट थ्रू पॉलिटेक्निक के कर्मचारी को बीते कई महीनों से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। बेरोजगार युवाओं को रोजगारमुखी प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक और कंसल्टेड दोनों ही महीनों से बेगारी कर रहे हैं। जिसका भुगतान केंद्र शासन द्वारा नहीं किया गया। नतीजा इन कर्मचारियों ने विधानसभा चुनाव के दौरान या ना नारा बुलंद किया कमल का फूल हमारी भूल। लोकसभा चुनाव करीब आ गए लेकिन केंद्र सरकार ने बजट का आवंटन नहीं किया। नतीजा कर्मचारी ने बैठक कर अपने संघ के माध्यम से इस फैसले पर पहुंच रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में भी इस नारे को बुलंद करें कमल का फूल हमारी भूल। गौरतलब रहे कि केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद से ही इस योजना के दिवालियापन शुरू हो चुका है। लगातार बीते 5 वर्ष से इस योजना में बजट के आवंटन को लेकर कर्मचारियों के साथ परेशानी बनी रही है। दर्जनों पॉलिटेक्निक कॉलेजों में भुगतान दिए बिना ही योजना के कार्यालय में ताले लगा दिए गए। जिस कारण कर्मचारी और अधिक परेशान हो गए । अब उनकी आस केंद्र सरकार से है कि वे उनका बचा हुआ पैसा और नौकरी वापस दिलवा दे। वरना वे अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ यही बात कर रहे हैं कि विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी हर किसी से बताएंगे कि कमल का फूल हमारी भूल आम आदमी से ध्यान दें और अपनी भूल ना बनाएं।