NEEMUCH: कांग्रेस ने वचन दिया है हर हाल में वचन पूरा होगा: राजकुमार अहीर

नीमच। देश के लगभग 6 लाख व मध्य प्रदेश के लगभग 24 हजार संविदा प्रेरको का भविष्य खा जाने वाली अहंकारी भाजपा अपने पतन की और अग्रसर हो चुकी है। शिक्षा की अलख जगाने वाले प्रेरक/शिक्षक व अध्यापको को नजरअंदाज करना न्याय संगत नही है। जिस प्रदेश की नारी को अपने अधिकारो के लिए मुंडन करवाना पड़ जाये।उस राज्य के राजा का पतन शत प्रतिशत होता है और वो मध्य प्रदेश में हुआ है। कांग्रेस ने विधान सभा चुनाव से पूर्व साक्षर भारत प्रेरको से अपने वचन पत्र में वचन दिया है की अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रेरको की समस्या का निराकरण 3 माह में होगा। कांग्रेस ने वचन दिया है पूरा जरूर होगा। उक्त बात राजकुमार अहीर जिला कार्यकारी अध्यक्ष नीमच व वि.स. प्रत्याशी जावद ने आज नीमच जिला स्तरीय साक्षरता संविदा प्रेरक सम्मेलन सह कांग्रेस जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह श्री नीलकण्ठ महादेव मन्दिर परिसर बोरखेडी पानेरी में प्रेरको के बिच रखी।

विगत 15 वर्षो से मध्य प्रदेश में अहंकारी भाजपा से त्रस्त जनता ने बाहर का रास्ता दिखाया है कांग्रेस ने वचन पत्र में जितने वचन दिए है वो हर हाल में पुरे होंगे क्योकि कांग्रेस का वचन , प्राण जाये पर वचन न जाये पर अटल है। उक्त बात सत्यनारायण पाटीदार वि.स. प्रत्याशी नीमच ने प्रेरक सम्मेलन में कहि। कार्यक्रम में दिग्ग्विजयसिंह आमलीखेड़ा प्रदेश सचिव युवक कांग्रेस, बलवन्तसिंह तंवर - किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, विनोद राठौर - प्रांतीय संग़ठन मंत्री आस, गोकुलसिंह गुर्जर समाज सेवी मंचासीन थे।

नीमच जिले के प्रेरको द्वारा कांग्रेस द्वारा वचन पत्र में प्रेरक समस्या को शामिल करने व तीन माह में निराकरण की बात शामिल करने पर आज 27 जनवरी को नीमच जिला स्तरीय  सम्मेलन आयोजित करके राजकुमार अहीर, सत्यनारायण पाटीदार, दिग्ग्विजयसिंह आमली खेड़ा का साफा बांधकर व पुष्पमाला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम में दिग्ग्विजय सिंह, विनोद राठौर, मुकुंद बैरागी, शौकीन नागदा (जिलाध्यक्ष), जगदीश पाटीदार, रामप्रसाद मेघवाल, लक्ष्मीनारायण मेघवाल, दारासिंह सिसोदिया ने विचार व्यक्त किये।

प्रेरको द्वारा सामूहिक रूप से मांग पत्र पर त्वरित निराकरण हो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे तुलसीराम मेघवाल, दिलखुश बारूपाल,जमना शर्मा, रेखा जोशी, नीतू चौहान, यशोदा मेघवाल, राजू दायमा, सरोज सेन,पप्पू गुर्जर, कमलेश फरक्या, मदनलाल, कमलेश, शंभूलाल वर्मा, प्रभुलाल धनगर, प्रेम वर्मा, फूलचन्द चौरड़िया सहित सेंकडो प्रेरक उपस्थित थे। कार्यक्रम का सञ्चालन गोपालदास बैरागी ने किया व आभार राजेश तावड ने व्यक्त किया। कार्यक्रम पश्चात सभी उपस्थित जन ने सामूहिक स्नेहभोज किया।