NEEMUCH | IFMIS साफ्टवेयर में तिथियां गलत होने का खामियाजा सेवानिवृत्त शिक्षकों को

नीमच। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा-नीमच के अध्यक्ष कन्हैयालाल लक्षकार व कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरसिंह सोलंकी ने बताया कि नीमच जिले के दर्जनों पेंशनर जो 2016-17 में सेवानिवृत हुए है। उनकी गलत सेवानिवृत्त तिथियां 2019 से 2027 के मध्य IFMIS साफ्टवेयर में प्रदर्शित होने से इनको सातवें वेतनमान के एरियर के भुगतान में अनावश्यक विलंब हो रहा है। 

जिले के मनासा उपखंड से कारूलाल चौहान, रोडीलाल कछावा, सोफिया पठान, कैलाश कुमावत, सत्यनारायण जोशी, औंकारसिंह चंद्रावत, सुरेन्द्रसिंह शक्तावत, गोवर्धनलाल मुजावदिया, राजेन्द्र श्रीमाल, बंशीलाल चौहान, विजयनारायण अग्रावत, श्याम सालवी व श्रीमती दमयंती बौहरा इससे प्रभावित हुए है। इस संबंध में बीईओ मनासा ने 06 दिसंबर 2018 को जिलाकोषालय नीमच को पत्र भेजकर संशोधन का अनुरोध किया था लेकिन सवा माह बाद भी कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। 

म•प्र•तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, माननीय कलेक्टर महोदय नीमच श्रीमान राजीव रंजन मीना से निवेदन करता है कि तत्काल हस्तक्षेप कर योग्य कार्रवाई करने का कष्ट करें ताकि पेंशनरों को दर-दर भटकने से राहत मिले व इनके स्वत्व भुगतान का मार्ग प्रशस्त हो सके।