NEEMUCH: कर्मचारी संघ के केलेंडर 2019 "रजत जयंती संस्करण" का विमोचन

नीमच। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ तहसील शाखा मनासा के वार्षिक टेबल केलेंडर 2019 का विमोचन क्षेत्रीय विधायक श्री अनिरूध्द माधव मारू द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर सर्किट हाउस (डाक बंगला) मनासा पर दोपहर 2:30 बजे सादे समारोह में तहसील व ब्लाक शाखा-मनासा के अध्यक्ष द्वय बापूलाल रावत, सुरेश नागदा व विभिन्न पदाधिकारीगण  रामनारायण राठौर, रामप्रसाद गेहलोद, जुगलकिशोर नागोरा, कैलाश हाड़ा, कैलाश रावत, अब्दुल गफ्फार मोमिन, घनश्याम बैरागी, बाबूलाल किंजा, आबिद हुसैन मंसूरी, रोड़ीलाल कछावा, पूरनमल जैन, रामगोपाल खिंचावत, कैलाश चौहान, बलवंतसिंह हाड़ा, गोविंद कुमार चौधरी, नरेन्द्र कुमार जैन की  उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। 

उक्त जानकारी म•प्र•तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ तहसील व ब्लाक  शाखा मनासा के अध्यक्ष द्वय बापूलाल रावत व सुरेश नागदा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि टेबल केलेंडर विगत 25 वर्षो से मनासा तहसील में सभी कर्मचारियों को अनवरत विभिन्न सोजन्य से निशुल्क वितरित किया जा रहा है । इस वर्ष रजत जयंती संकरण कन्हैयालाल लक्षकार, सत्यनारायण सोनी, कैलाश पाराशर, नरेंद्र जैन व अर्जुन विजयवर्गीय के सोजन्य से वितरित होंगे । यह केलेंडर गागर में सागर होकर कर्मचारियों के लिए वर्ष भर उपयोगी व संग्रहणीय है । इसमें संपूर्ण वर्ष के तारीख, वार म•प्र•शासन द्वारा घोषित सामान्य व एच्छिक(कोई तीन) व कलेक्टर द्वारा घोषित  स्थानीय अवकाश के साथ विद्यालयों के लिए घोषित अवकाश के लिए स्थान दिया गया है जो म•प्र•स्कूल शिक्षा विभाग घोषित होने पर केवल तिथियां दर्ज कर पूर्ण की जा सकेगी । इसका संकलन व संपादन  कन्हैयालाल लक्षकार ने म•प्र• राजपत्र से साभार किया है । तहसील शाखा-मनासा के गरिमामय आयोजन में माननीय विधायक श्री मारू ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा की व सहयोग का आश्वासन दिया । कार्यक्रम का संचालन सुरेश नागदा ने व आभार प्रदर्शन बापूलाल रावत ने किया ।