सहकारिता के जरिए बेरोजगारों को दी जाएंगी खदानें,नई खनिज नीति बनेगी : जायसवाल | MP NEWS

भोपाल- प्रदेश में अवैध खनन और हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए नई खनिज नीति बनाई जाएगी यह बात कमलनाथ सरकार में खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल'गुड्डा' ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से चर्चा को दौरान कही । श्री जायसवाल कहा कि सहकारी समितियों और पंचायतों के जरिए बेरोजगार युवाओं को खदानों के संचालन सौंपने का प्रावधान किया जाएगा। नई नीति में ऐसे सख्त नियम बनाए जाएंगे कि धनबल और बाहुबल की बदौलत राजस्व चोरी रोकने के लिए कड़ी सजा का प्रावधान होगा। नीति का प्रारूप तैयार करने के लिए समयावधि भी सुनिश्चित कर दी गई है। जायसवाल मंत्रालय में शुक्रवार को कामकाज संभालने के बाद खनिज विभाग की समीक्षा बैठक कर जरुरी दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दिए। 

खनिज मंत्री जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ हुई विभागीय समीक्षा बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। पिछले समय अवैध खनन के कारण प्रदेश में कई जगह हिंसक घटनाएं हुई हैं । जिनमें कई लोगों की जान गई हैं। इन्हें रोकने के लिए कड़े प्रावधान किए जा रहे हैं। नई खनिज नीति में अवैध खनन को संगीन अपराध माना जाएगा। इसके अलावा ऐसे प्रावधान किए जा रहे हैं कि स्थानीय जरूरतमंद बेरोजगारों के समूह को सहकारी समितियों के जरिए खदानें दी जाएंगी ।