CHHATARPUR MLA आलोक चतुर्वेदी ने भेजा जनभागीदारी कर्मचारियों के नियमितीकरण का अनुशंसा पत्र

छतरपुर। शासकीय महाविद्यालयो में जनभागीदारी/अन्य मदों से कार्यरत कर्मचारी अपनी नियमितीकरण की मांगों को लेकर आज छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी से मिले, छतरपुर कर्मचारी दल के जिलाध्यक्ष ब्रजेश चतुर्वेदी एवं साथी कर्मचारियों ने सर्वप्रथम विधायक जो को बधाई दी एवं प्रदेश भर में 15-20 वर्षों से सेवा दे रहे जनभागीदारी/अन्य मदो से कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं और नियमितीकरण की मांगों से अवगत कराया ओर माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नाम ज्ञापन सौपा।

जिला इकाई  के ज्ञापन पर छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नाम प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयो की जनभागीदारी/स्ववित्तीय/ स्वशासी/ अन्य निधि से कार्यरत  गैर शैक्षणिक तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो को अनुदान प्राप्त महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की भांति नियमितीकरण करने  का अनुशंसा पत्र भेजा, एवं आश्वासन दिया कि वे स्वयं भी माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को इस संबंध में अवगत करवाकर सभी कर्मचारियों का निराकरण करवाएंगे।

संघ की ओर से ज्ञापन देने जिलाध्यक्ष ब्रजेश चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष उमेश यादव, उमेश नामदेव, दिनेश रैकवार, अतुल, अनिरुद्ध परिहार, मुकेश चौरसिया, अभिनय दुबे, राजबहादुर सिंह, नरेंद्र रैकवार, ओमप्रकाश गुप्ता एवम अन्य साथी कर्मचारी उपस्थिति थे।