BHOPAL: बसई में कॉलेज के लिये उच्च शिक्षा मंत्री से पचौरी ने की मुलाकात

भोपाल। युवा जागरूकता जनकल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित पचौरी ने भोपाल में उच्च शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर बधाई दी। एवं दतिया जिले के बसई में शासकीय महाविद्यालय खोले जाने को लेकर अनुरोध किया। 

मंत्री को दिए गए मांग पत्र में उल्लेख है कि बसई दतिया जिले से 70 किमी दूर है और बसई के छात्रों को हायर सेकंडरी के बाद आगे की शिक्षा के लिए 40 किमी दूर पिछोरे छत्रशाल महाविद्यालय जाना पड़ता है जिससे छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पचौरी ने कहा कि बसई में शासकीय महाविद्यालय न होने की बजह से गरीब छात्र छात्राएं आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ हो जाते है और पढ़ाई भी छोड़ देते है। अंकित पचौरी ने बसई के छात्र छात्राओं की मांग पर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से शासकीय महाविद्यालय खोले जाने का अनुरोध किया है। जिस पर मंत्री पटवारी ने पचौरी को शीघ्र ही बसई में महाविद्यालय खोले जाने का आश्वासन दिया है।