ADI SHAKTI FOUNDATION टीम ने हरिहर तालाब पर किया पौधारोपण

सुनील विश्वकर्मा।।हरपालपुर। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है। इसी सोच को लेकर भारत की एक निजी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नगर के भीषण जल संकट को देखते हुए नगरवासियों की समस्याओं को देखते हुए बरसात के पानी को जमीन में उतारने के लिए एक वर्ष से वर्षाजल को संरक्षित करने के लिए घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सूखे हुए हैंडपम्पों, बोर ,कुआँ , तालाबों में बरसात के पानी संग्रहण करने का काम किया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा पानी जमीन के अंदर संग्रहित हो सके।

आज हरिहर तालाब पर महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी व एफ्रो संस्था के कर्मचारियों ने हरिहर तालाब पर पौधारोपण किया। औ कार्यक्रम में मौजूद संदीप गुप्ता रीजनल मैनेजर एफ्रो संस्था ग्वालियर, देवेंद्र राजौरिया सिविल इंजीनियर, प्रदीप मिश्रा, एफ्रो संस्था के चल रहे पौधरोपण कार्य मे आदिशक्ति फाउंडेशन हरपालपुर की टीम ने पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होकर पौधारोपण किया इस अवसर पर डॉ ए०केo विश्वकर्मा (साइंटिस्ट),भगवत नारायण गुप्ता ,सुनील विश्वकर्मा, अवनीश सविता, कुलदीप वर्मा, निशांत यादव,टिंकू साहू, अभिषेक सांडिल्य, मुकेश मिश्रा, पंकज सेन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।