अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी के अंतराज्जीय गिरोह का पर्दाफ़ाश, 100 किलोग्राम अवैध गॉजा जप्त। MP NEWS

नरसिंहपुर। उल्लेखनीय है कि जिला अंतर्गत पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेष तिवारी की मॉनीटरिंग में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुक्रम जिला अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लागानें हेतु समस्त थाना प्रभारियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। 

इसी क्रम में दिनांक 22.01.2019 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि एक सफेद रंग की अल्टो 800 कार क्रमांक एमपी 15 सीबी 5134 का चालक मुकेष साहू अपनें साथी राजू कुषवाहा एवं अभिषेक दुबे के साथ मिलकर अवैध रूप से मादक पदार्थ गॉजा के पैकेट के रूप में अपनी कार की डिक्की में छिपाकर बेचनें के उद्देष्य से लखनादौन होते हुए नरसिंहपुर आ रहे है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री राजेष तिवारी के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी स्टेषनगंज श्री सुषील चौहान, सउनि संजय सूर्यबंषी, सउनि आर के मानेष्वर, सउनि संतोष मिश्रा, प्र.आर. राजेष शर्मा, आर. संजय मिश्रा, आर. राजेन्द्र पटैल, आर. लक्ष्मी नगपुरे, आर. सचिन तिवारी, आर. नीरज पांडे, आर. संजय ठाकुर (सायबर सेल), आर. अनुराग कौरव एवं आर देवेन्द्र सिंह की टीम गठित की गयी जिसके द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 26 पर मेहमदपुर टोल प्लाजा के नजदीक हिकमत अमली से कार्यवाही करतें हुए घेराबंदी की जाकर उक्त वाहन को पकडा गया एवं जिसकी तलाषी ली गयी एवं पूछताछ पर वाहन चालक ने अपना नाम मुकेष साहू निवासी नारायपुर थाना केसली जिला सागर बताया एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा राजू कुशवाहा निवासी उदयपुरा जिला रायसेन एवं अभिषेक दुबे हाल निवासी झिकोली थाना सांईखेडा जिला नरसिंहपुर जो विगत दो वर्षो से उक्त स्थान पर रह रहा है, तलाषी लेनें पर उसकी डिक्की में रखा पैकेट के रूप में 01 क्विन्टल 500 ग्राम अवैध गॉजा होना पाया गया। उक्त अवैध गॉजें एवं एक अल्टो 800 कार क्रमांक एमपी 15 सीबी 5134 को जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना स्टेषनगंज में अपराध क्रमांक 56/2019 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम किया जाकर आरोपियों से पूछताछ की गयी जिस पर आरोपियों द्वारा उडीसा, छत्तीसगढ एवं महाराष्ट्र होते हुए अवैध गॉजे को लाना बताया गया एवं आरोपियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ को बेचनें वाले मुख्य श्रोत की पतासाजी कर कार्यवाही भी की जा रही है। गिरफ्तार किए सभी आरोपी अंर्तराज्जीय गॉजा तस्कर गिरोह के सदस्य है।

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा कार्यवाही करनें वाली टीम को नगद पुरस्कार देनें की घोषणा की गयी है। जिला अंतर्गत अवैध मादक पदार्थो का व्यापार करनें वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। संवाददाता आकाश कौरव