BHOPAL | विधानसभा निर्वाचन मानदेय भुगतान में समानता रहे: तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ

भोपाल। विधानसभा निर्वाचन संपन्न होते ही मतदान दलों को मानदेय भुगतान हो जाना था। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष कन्हैयालाल लक्षकार ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में मतदान दलों को मानदेय में असमानता व भुगतान लंबित होने के कारण प्रभावित कर्मचारियो/अधिकारियों में भारी असंतोष व आक्रोश व्याप्त है। 

मप्र मुख्य विर्वाचन पदाधिकारी महोदय से निवेदन है कि प्रदेश के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जावे कि मानदेय में समानता रहे व वंचित मतदान पदाधिकारियों को अविलंब भुगतान सुनिश्चित किया जाए। कुछ जिलों में मतदान समाप्ति के तत्काल बाद मानदेय संबंधित के खातों में जमा करवा दिए थे; लेकिन जिन जिलों में अभी तक भुगतान नहीं हुआ उसकी सार्थक पहल की जाए। आगामी लोकसभा चुनाव में इस प्रकार की विसंगति न रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।