NEEMUCH: प्रेरको की बैठक 15 को मोरवन में, नवीन कार्यकारिणी का होगा गठन

नीमच। मानव संसाधन विकास मंत्रालय तहत संचालित साक्षर भारत मिशन में जावद विकासखण्ड के सेवारत प्रेरको की अतिआवश्यक बैठक दिनांक 15 जुलाई 18, रविवार, सुबह 10 बजे, मोरवन डेम बगीचे - मोरवन में रखी जायेगी। नीमच जिलाध्यक्ष शौकीन नागदा व विनोद रावत जावद ब्लॉक अध्यक्ष ने प्रेस नोट जारी कर बताया की 31 मार्च 18 से योजना बन्द होने से प्रदेश सहित नीमच जिले के प्रेरको के भविष्य पर संकट के बादल गहरा गए है। इसी तारतम्य में प्रेरक संघ के राष्ट्रीय सचिव गोपालदास बैरागी की उपस्थिति में जावद ब्लॉक स्तरीय प्रेरको की बैठक होगी जिसमे श्री बैरागी द्वारा अपने अधिकारो के लिए संघर्ष हेतु विचार रखें जाएंगे। बैठक में रामप्रसाद मेघवाल जिला कोषाध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण मेघवाल जिला सचिव, राजेश तावड जिला प्रवक्ता भी प्रेरक हितार्थ में संगठन मजबूती हेतु विचार रखेंगे। 

साथ ही जावद ब्लॉक के प्रेरक संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन भी सर्वसहमति से किया जायेगा। जावद ब्लॉक के तुलसीराम मेघवाल, ज्योति सेन व रूपलाल दायमा ने जावद ब्लॉक के सभी प्रेरक बन्धुओ से आग्रह किया है की नियत समय पर उपस्थित रहकर बैठक को सफल बनाये।