MP PHE की केरम प्रतियोगिता

भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित विभागीय पुरुष एकल केरम प्रतियोगिता का शुभारंभ माननीय प्रमुख अभियंता श्री कृष्ण कुमार सोनगरया ने समिति के कार्यालय में आज किया इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री आर बी राय, उपाध्यक्ष श्री मनोज श्रीवास्तव, सचिव श्री शोऐब सिद्धीकी, एवं बङी संख्या में अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे शुभारंभ के बाद पुरुष एकल केरम के मेच हुए केरम प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 40 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। 

पहला मैच संजय सपकाले और अतुल तिवारी के बीच हुआ जिसमें संजय सपकाले ने 24-04 और 25-0 जीत हासिल की कलीम खान ने जावेद खां को 25-0,22-0 से राजेश करेल ने कमलेश कुमार सेन को 25-03,25-0 से उबेद खां ने रहमत उल्ला खान को 14-13,25-21 से हयात सिंह ने रईस खान को 18-04,24-09, माजिद खान ने इरफान खान को 23-8, 25-0, एन पी बार्वे ने अतुल तिवारी को 25-0,17-0 से शहरयार खान ने संजय सोनी को 25-0,25-7 से हयात सिंह ने गजेंद्र सिंह को 25-7,25-0, मो परवेज़ ने मो सलीम को 18-16,25-7 से हराया।