आधार कार्ड / वोटर कार्ड में संशोधन कैसे करवाएं

सवाल पूछा गया है कि मेरे वोटर आईडी और आधार कार्ड दोनों में मेरे नाम के साथ सरनेम नहीं लिखा है। मेरे पास कोई फोटो आईडी प्रूफ नहीं है। मैं हाईस्कूल की मार्कशीट के माध्यम से आधार कार्ड में अपना नाम संशोधित कैसे करवा सकता हूं। 
my voter id and aadhar both doesn't have surname in my name and i don t have any photo id proof how can i correct my name in aadhar as it is in high school certificate
नीचे आपको आधार कार्ड बनवाने/संशोधित करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट दी जा रही है। कृपया इनमें से कोई एक दस्तावेज बनवाएं और उसे आधार कार्ड सेंटर ले जाकर संशोधन करवा लें। इसी तरह आप वोटर आईडी में भी संशोधन करवा सकते हैं। 

आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवाने के लिए आप मात्र दो दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, पहला आईडी प्रूफ और दूसरा एड्रेस प्रूफ। नीचे आईडी प्रूफ और दूसरा एड्रेस प्रूफ किन कागजातों द्वारा की जा सकती है उनकी सूची दी जा रही है, यदि आपके पास निम्न दोनों सूचियों में दर्शाये कागजों के कोई भी एक एक कागजात हैं तो आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card) बन जायेगा।

आईडी प्रूफ के तौर पर क्या क्या सबमिट किया जा सकता है: 
वोटर कार्ड
पासपोर्ट
राशन कार्ड, जिसमें आपका फोटो लगा हो
पैन कार्ड
ड्राइव्हिंग लायसेंस
फोटो लगा हुआ शासकीय पहचान पत्र
फोटो क्रेडिट कार्ड
फोटो ATM कार्ड
पेंशनर कार्ड
मान्यता प्राप्त शिक्षा केन्द्रों द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र
स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी कार्ड
किसान पासबुक
राजपत्रित शासकीय अधिकारी द्वारा जारी किया गया ID सर्टिफिकेट

एड्रेस प्रूफ के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है
वोटर कार्ड
बैंक पासबुक/स्टेटमेंट
पासपोर्ट
राशन कार्ड
ड्राइव्हिंग लायसेंस
पोस्ट आफिस अकाउंट पासबुक/स्टेटमेंट
बिजली बिल
टेलिफोन बिल
टैक्स रसीद
वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
सांसद, विधायक या Group A राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी एड्रेस सर्टिफिकेट
रेंट/लीज/रजिस्टर्ड सेल एग्रीमेंट