TUNNEL के बीच में 2 घंटे तक रुकी रही मालवा एक्सप्रेस

इंदौर। शुुक्रवार को इंदौर से जम्मू-कटरा के लिए रवाना हुई मालवा एक्सप्रेस शनिवार को जूूम्मू पहुंची। शाम 7.50 बजे ट्रेन जैसे ही जम्मू से कटरा के निकली तो कुछ दूरी तक जाने के बाद ट्रेन के पहिए थम गए। दरअसल बिजली चले जानेे के कारण येे स्थिति बनीं। ट्रेन जम्मू-कटरा रेलखण्ड पर दो टनल के बीच जंगल मेंं करीब सवा घंटा खड़ी रही।

ट्रेन में इंदौर से कटरा जा रहे मरीमाता स्थित वृंदावन कॉलोनी के रहने वाले अमित गुप्ता और उनकी पत्नी भी थेे। अमित ने बताया कि जम्मू से निकलने के पांच मिनट बाद ट्रेन दो टनल के बीच में एकाएक रूक गई, इसके कारण यात्री परेशान हो गए। जब ड्राइवर से बात की गई तो पता चला कि ट्रेन के इंजन को विद्युत देने वाली लाइन का पॉवर बंद होने से ऐसा हुआ। इस तरह दोनों टनल के बीच ट्रेन करीब सवा घंंटे तक खड़ी रही। इसके बाद 9.20 मिनट पर ट्रेन कटरा के लिए रवाना हुई। इस दौरान कटरा से जम्मू की ओर आने वाले ट्रेनेंं भी रूकी रही।