श्रीदेवी की कार्बन कॉपी हैं उनकी बेटी, देखिये फिल्म 'धड़क'में

MUMBAI: श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर 20 जुलाई को ‘धड़क’ से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। फिल्‍म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म मराठी मूवी 'सैराट' का रीमेक है। शूटिंग पर मौजूद रहे सोर्सेज ने बताया कि इसमें हीरो और हीरोइन राजस्‍थानी बैकग्राउंड से हैं। प्यार में पड़ने के बाद पेरेंट्स की नामंजूरी मिलने पर वे राजस्‍थान से कोलकाता भागते हैं। वहां बड़ी जद्दोजहद के बाद अपनी जिंदगी संवारते हैं, मगर फिर किस्मत उनके साथ कैसा क्रूर खेल खेलती है, फिल्‍म उसी बारे में है। मूल फिल्‍म ‘सैराट’ में इसी तरह के घटनाक्रम में हीरो और हीरोइन महाराष्‍ट्र के एक छोटे से गांव से आंध्रप्रदेश का रुख करते हैं। आखिर में दोनों हॉरर किलिंग का शिकार हो जाते हैं। ‘धड़क’ में हॉरर किलिंग की जगह क्या मुद्दा उठाया गया है, यह देखने वाली बात होगी। श्रीदेवी की कार्बन कॉपी लगती हैं जाह्नवी...

‘धड़क’ के डायरेक्टर शशांक खेतान हैं। ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्‍हनिया’ की तरह इस बार भी उन्‍होंने कहानी हिंदी हार्टलैंड में ही सेट की है। उस फिल्‍म में आलिया भट्ट के पिता का रोल आशुतोष राणा से प्ले करवाया था। यहां भी उन्‍होंने जाह्रवी कपूर के पिता का रोल उन्‍हीं से अदा करवाया है। जाह्ववी के स्‍क्रीन प्रेजेंस से उनके बाकी को-स्‍टार बड़े प्रभावित रहे। टीम के मुताबिक- "जाह्नवी की खूबसूरती भगवान से जरा नीचे और इंसान से ऊपर है'। उन्‍होंने कहा है कि जाह्नवी असल में अपनी दिवंगत मां की कार्बन कॉपी ही हैं। उन्‍हीं की तरह वे अनजान लोगों से थोड़ी दूरी बनाकर रखती हैं। अपने बारे में मिस्‍ट्री रखना उन्‍हें पसंद है। शशांक खेतान ने शूटिंग से पहले उनकी काफी वर्कशॉप करवाई। हालांकि उन्‍होंने ‘सैराट’ के हीरो आकाश और हीरोइन रिंकू राजगुरू से इनपुट नहीं लिए। इसकी पुष्टि आकाश और रिंकू के करीबियों ने की।