5 साल से पुरानी आपराधिक अपीलों की सुनवाई के लिए सोमवार को स्पेशल बैंच का गठन

GWALIOR: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने 5 साल से पुरानी आपराधिक अपीलों की सुनवाई के लिए सोमवार को स्पेशल बैंच का गठन किया गया। इस बैंच में उन केसों की अपीलों की सुनवाई की गई, जिनके आरोपी 5 साल से जेल में हैं। कोर्ट ने अपीलों की बहस के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया।

हाईकोर्ट में गर्मी की छुट्टी शुरू हो गई हैं। छुट्टी के दौरान हफ्ते में दो दिन बैंच लगती है, जिसमें जमानत व अन्य केस सुने जाते थे, लेकिन इस बार हाईकोर्ट ने 21 मई से 25 के बीच क्रिमनल अपीलों की सुनवाई का फैसला लिया। स्पेशल बैंच में बैठने के लिए न्यायमूर्ति भी तैयार हो गए। कोर्ट ने 3 युगल पीठ व 1 सिंगल पीठ बनाई है। पांच दिन तक यह बैंच लगेगी। इस दौरान उन अपीलों की सुनवाई की जाएगी, जिनके आरोपी पांच से अधिक समय से जेल में बंद हैं। वकीलों से सहमति के बाद लिस्ट में केस शामिल किए गए हैं। सोमवार को 150 केस लिस्ट किए गए। जिनकी हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।

लंबे से लंबित हैं अपीलें
हाईकोर्ट में बड़ी संख्या में क्रिमनल अपीलें लंबित हैं। ये अपीलें सुनवाई में नहीं आ पा रही थीं। अपीलों पर फैसला हो सके, उसको लेकर विशेष बैंचों का गठन किया गया है।