मध्य प्रदेश के Raisen जिले की औद्योगिक तस्वीर बदलने जा रही है। आगामी 10 अगस्त को Union Defence Minister राजनाथ सिंह 1800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली अत्याधुनिक रेल कोच निर्माण इकाई का भूमि पूजन करेंगे। इस इकाई के स्थापित होने से न केवल क्षेत्र के औद्योगिक विकास को रफ्तार मिलेगी, बल्कि 1575 युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बीईएमएल लिमिटेड बैंगलुरु के चेयरमेन एवं एमडी शांतनु रॉय, निदेशक राजीव गुप्ता, महाप्रबंधक चंद्रशेखर और ईडी ओ.पी. सिंह ने निवास पर मुलाकात कर शिलान्यास की तैयारियों की जानकारी दी। बीईएमएल और रायसेन जिला प्रशासन मिलकर गौहरगंज तहसील के ग्राम उमरिया में फैक्ट्री स्थापित करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहे हैं। रेल कोच यूनिट के लिए आवंटित सरकारी भूमि को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने का कार्य तेज़ी से चल रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार उद्योगों और निवेशकों को हरसंभव सहयोग दे रही है। उन्होंने कहा- "यह प्रोजेक्ट स्थानीय युवाओं के लिए रोज़गार का बड़ा जरिया बनेगा और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा।" बैठक में प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
खबर एक नजर में
1. केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10 अगस्त को रायसेन में 1800 करोड़ रुपए की रेल कोच फैक्ट्री का भूमि पूजन करेंगे।
2. परियोजना बीईएमएल लिमिटेड द्वारा ग्राम उमरिया, तहसील गौहरगंज में स्थापित की जाएगी।
3. इस इकाई से लगभग 1575 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
4. फैक्ट्री को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।
5. मुख्यमंत्री ने कहा- यह प्रोजेक्ट युवाओं को रोज़गार और इलाके की अर्थव्यवस्था में नया विकास लाएगा।
6. बीईएमएल और प्रशासन सभी तैयारी अंतिम चरण में कर रहे हैं।