TIKAMGARH में 30 वर्षीय युवक की हत्या

टीकमगढ़ :थाना चंदेरा अंतर्गत ग्राम मेदवारा मे आज दोपहर 12बजे के लगभग सुनसान गौचर हार मे एक 30 बर्षीय युवक की हमलावारो ने निर्मम हत्या कर दी चंदेरा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया.

घटना के सम्बन्ध मे थाना प्रभारी नीतू खटीक ने जानकारी देते हुए बताया है कि ग्राम मेदवारा निवासी पंचम अहिरवार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है मेरा छोटा भाई उमेश अहिरवार रोज की तरह गौचर हार मे बकरी चराने ले गया था और 12 बजे के लगभग दोपहर मे धर्मपाल यादव. उपेंद्र यादव. दीपक यादव ने अपने रिस्तेदार कटेरा निवासी उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर सभी ने उमेश अहिरवार पर धारदार हथियार लाठी बरछी से तब तक हमला करते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई,

सूचना पर चंदेरा पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मृतक के शरीर मे गंभीर चोट के निशान पाए गए वाय पैर मे बरछी के छेद पाए गये पीट मे डंडो के निशान मौजूद पाए गए और दोनों हाथ टूटे हुए थे मौक़े पर ऐफाएस एल टीम ने जांच की थाना प्रभारी ने बताया आरोपी धर्मपाल यादव, उपेंद्र यादव, दीपक यादव निवासी मेदावारा सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर कार्रबाई प्रारम्भ कर दी.