आज आदरणीय प्रमुख अभियंता महोदय श्री संजय कुमार अंधवान जी से समिति के पदाधिकारियों ने मुलाकात की, समिति के सचिव श्री शोऐब सिद्दीकी ने दिनांक 12-01-2024 से विभागीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने की अनुमति मांगी जिसे माननीय महोदय ने सहर्ष स्वीकार कर लिया
विगत वर्षों की भांति प्रतियोगिता का शुभारंभ माननीय प्रमुख अभियंता महोदय द्वारा किया जाएगा दिनांक 12-01-24 से दिनांक 15-01-24 पुरुष कैरम प्रतियोगिता समिति के कार्यालय में होगी अन्य प्रतियोगिताएं जैसे महिला कैरम, शतरंज पुरुष/महिला, बैडमिंटन महिला/पुरुष एवं क्रिकेट प्रतियोगिता की दिनांक खेल प्रतियोगिताओं के शुभारंभ अवसर पर बताईं जाएगी.