मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ कमलनाथ की टीम कड़ी चुनौती दे रही है। दूसरी तरफ अपनी पार्टी में ही बवाल मचा हुआ है। कार्यकर्ताओं का विश्वास जीतना असंभव के समान लग रहा है। इस सबके बीच शिवराज सिंह को पता ही नहीं चला कब टनाटन लाल ₹160 और मिर्ची तीखी ₹220 हो गई। राजधानी भोपाल में कोई भी सब्जी ₹60 किलो से कम नहीं है। यदि यही हालत रही तो लाडली बहना को दिए गए ₹1000, शिवराज भैया की किसी काम नहीं आएंगे।