Bhopal news- 521 मीटर की विशाल चुनरी यात्रा 27 मार्च को

भोपाल- जय मॉ भवानी सेवा समिति द्वारा 27 मार्च 2023 को विशाल चुनरी यात्रा निकाली जा रही है यह चुनरी यात्रा न्यायमूर्ति दुर्गा उत्सव समिति, श्याम नगर से चूना भट्टी स्थित मॉ कालिका मंदिर चूना भट्टी भोपाल तक आयोजित की जायेगी। जहॉ समिति के पदाधिकारी मॉ काली को चुनरी भेंट कर पूजा- अर्चना आरती कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे। 

समिति के अध्यक्ष एवं चुनरी यात्रा के आयोजक कौशल राय ने बताया कि आज दिनांक 22 मार्च 2023 दिन बुधवार को श्याम नगर न्याय मूर्ति दुर्गा उत्सव समिति स्थित चौराहे पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर ध्वज स्थापना की गई तथा क्षेत्र में चुनरी का भ्रमण कराया गया। वही 23 मार्च को शाम 7 बजे कन्या पूजन, 24 माच को ब्रज की फूलों की होली एवं राधा कृष्ण बने कलाकारो का नृत्य, 25 मार्च को देवी गीत एवं भजन संध्या, 26 मार्च को महिलाओं की मेहंदी,हल्दी, कुमकुम, भजन व श्रृंगार सामग्री वितरण कार्यक्रम, 27 मार्च को शाम 5 बजे से 521 मीचर विशाल चुनरी यात्रा जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिको सहित बडी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। 30 मार्च को कन्या भोज, भंडारे का आयोजन किया जायेगा यह सारे आयोजन कार्यक्रम स्थल पर शाम 7 बजे से 10 बजे के बीच आयोजित किये जायेंगे। 

आयोजन में कौशल राय, विनोद चौहान, सुरेन्द्र सिंह तोमर, राजू संगोलिया, पंडित संदीप दुबे, शाशिकला चंदोले, रामसखी लोधी, संतोष शाक्या, राजू भिंडवाल, मनोज महावर, आशीष छगे, मनीष डांगे, जगदीश उईके, जितेन्द्र बंदे सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय रहवासी एवं मतारानी के भक्तगण शामिल रहेंगे।

यात्रा का मार्ग: - यात्रा मार्ग- श्याम नगर, भोपाल से यात्रा आरंभ होकर, इंदिरा मार्केट, रविशंकर नगर कालोनी, ऋषिनगर, मणिपुरम, ब्रह्मकुमारी आश्रम, दुर्गा नगर, कोलार कालोनी होते हुए मॉ कलिका मंदिर , चुनाभट्टी पर यात्रा समापन होगी।