दवा फर्म बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड (BE) ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स (Corbevax) की कीमतों में कटौती का एलान किया है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसने Corbevax की कीमत 840 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दी है। इस कीमत में जीएसटी शामिल है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके चलते अंतिम यूजर्स को टैक्स और टीका लगाने के शुल्क सहित प्रति खुराक 400 रुपये का भुगतान करना होगा। बता दें कि इसी साल अप्रैल में 5-12 साल के बच्चों के लिए Corbevax वैक्सीन का चयन किया गया था। DCGI ने इनको आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।