कांग्रेस नेता राहुल गांधी, फतेहगढ़ साहिब, पंजाब में कहा कि पंजाब में सबसे ज़रुरी चीज़ शांति और भाईचारा है। इससे ज़रुरी चीज़ कुछ और है ही नहीं, जिस दिन यह गायब हो जाएगा उस दिन यहां ना ही रोज़गार मिलेगा, ना प्रगति होगी। पूरे प्रदेश का नुक़सान होगा। पंजाब को शांति और भाईचारे की रक्षा करनी है।