संतोष देवलिया। भारत के संगीत के लिए तानसेन के बाद ईश्वर का दूसरा चमत्कार लता मंगेशकर का निधन हो गया। राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी शोकमग्न है परंतु गोवा में शोक के साथ एक अपराध बहुत भी है। यदि पर्याप्त अवसर होते तो मंगेशकर परिवार गोवा में रहता और लता मंगेशकर को गोवा की बेटी कहा जाता है।
गोवा के बच्चे बच्चे को पता है लेकिन दुनिया भर में बहुत कम लोग जानते हैं कि लता मंगेशकर का परिवार महाराष्ट्र नहीं बल्कि गोवा का रहने वाला है। मंगेशी गांव होने के कारण सरनेम मंगेशकर रखा गया। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर ने बताया था कि अवसर की कमी के कारण पंडित दीनानाथ मंगेशकर को गोवा राज्य छोड़कर जाना पड़ा था। वह शिव मंदिर एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जहां पर लता मंगेशकर का परिवार पूजा किया करता था।