भोपाल। एल.एन.सी.टी. विश्वविद्यालय, कोलार रोड भोपाल के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों ने कोरोना जागरूकता अभियान चलाया। साथ ही रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने रोको टोको अभियान के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन करने की समझाइश दी। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट पियूष नेमा, राज्य एन.एस.एस. पुरस्कार प्राप्तकर्ता उमेश पंसारी, इंशिया, अदिति, चांदनी, अभिलाषा, बिजली सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।