DK JAIN सहायक इंजीनियर नगरपालिका धार के यहां लोकायुक्त की कार्रवाई

इंदौर
। मध्य प्रदेश की धार नगर पालिका में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर पदस्थ डीके जैन के इंदौर एवं धार स्थित घरों पर आज लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की। लोकायुक्त पुलिस की एक टीम उनके भाई के घर पर भी गई। 

समाचार लिखे जाने तक बताया गया है कि डीके जैन के यहां से प्रॉपर्टी के दस्तावेज, आधा किलो सोना, 1 किलो चांदी, नगदी और स्वर्ण आभूषण मिले हैं। लोकायुक्त पुलिस आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के मामले में जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि डीके जान के खिलाफ 2019 से लगातार आय से अधिक संपत्ति की शिकायतें मिल रही थी।

लोकायुक्त की टीमों ने शनिवार सुबह धार और इंदौर में एक दबिश दी। सहायक इंजीनियर जैन का मूल घर धार में ही है। वे इससे पहले इंदौर के राउ में भी रह चुके हैं। इंदौर में जैन का घर स्कीम नम्बर-78, लसुडिया इलाके में है। यहां फिलहाल सर्चिंग की कार्यवाही जारी है। बताया जाता है कि लोकायुक्त को जैन की आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। प्रारंभिक जांच में शिकायत को सही पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है।