BHOPAL के 23 गावों में नल जल योजना का शिलान्यास

भोपाल
। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के सिविल एवं मैकेनिकल संकाय द्वारा भोपाल जिले के फन्दा विकासखण्ड में 23 ग्रामों टीलाखेड़ी, कोड़िया, बरखेड़ी, खामखेड़ा, बरखेड़ाधाम, बकानिया, मित्तुखेड़ी, जाटखेड़ी, बावड़ी खेड़ा, भोजनगर, खाड़ाबढ़, खडबमुलिया, सेवनियां, लालपुरा, कुशलपुरा, चाचेड़, पुरामन भवन, कल्याणपुरा, शोभापुर जाटव, खारखेड़ी, भौरी, खजूरी सड़क, एवं पचामा में पेयजल उपलब्ध कराने के कार्यों का क्रियान्वयन किया जाना है। 

इन 23 ग्रामों में नल जल योजनाओं के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के कार्यों का शिलान्यास आज दिनांक 20 फरवरी 2021 को माननीय श्री रामेश्वर शर्मा, प्रोटेम स्पीकर एवं विधायक हुजूर विधानसभा के द्वारा संपन्न हुआ। पण मी / I ननके माध्यम से इन 23 ग्रामा म 2664 23 ग्रामों में 2884 /U77 / M.1 0 / 5 FHTC के माध्यम से 18727 ग्रामीण जनसंख्या को पेयजल उपलब्ध कराया जावेगा। इस अवसर पर सभी ग्रामों के सरपंच एवं सचिव एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए।