लहसुन से भरे ट्रक का फटा टायर, जलकर राख, देरी से पहुंची फायरबिग्रेड - SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। लुकवासा कस्बे में फोरलेन पर आज सुबह लहसुन से भरे ट्रक में आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि लहसुन और ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। मौके पर आधे घंटे बाद फायरब्रिगेड पहुंची। लेकिन तब तक सबकुछ समाप्त हो चुका था। ट्रक में आग लगने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं।

जानकारी के अनुसार छीपा बडौद राजस्थान से लहसुन भरकर ट्रक बिहार जा रहा था। लुकवासा फोरलेन हाईवे पर अचानक रोंग साईड से एक ट्रक आया। जिसे बचाने के चक्कर में लहसुन से भरा हुआ ट्रक फोरलेन पर चढ़ गया और दुर्घटना में ट्रक से चिंगारी निकली। जिससे ट्रक और लहसुन जलने लगे। 

देखते ही देखते ट्रक में आग लग गई और आग ने ट्रक तथा लहसुन को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस तथा फायरब्रिगेड को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन फायरबिग्रेड आधे घंटे बाद पहुंची। तब तक ट्रक और लहसुन पूरी तरह से जल चुका था। दुर्घटना में लाखों रूपए की क्षति अनुमानित है।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3hEFe4Z