पत्नि-बच्चो को पीटकर घर से निकला ओर फांसी पर झूल गया - pichhore news

पिछोर। शिवपुरी जिले मायपुर थाने के अंतर्गत आने वाले तिरजारपुर के गांव मे रहने वाले 35 साल के एक युवक फांसी पर लटक गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि युवक ने दारू में नशे में अपनी पत्नि और बच्चो के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मायापुर थाने के अंतर्गत आने वाले तिरजारपुर के मजरा लोहटटा में रहने वाले  कुंवरपाल उम्र 35 साल  पुत्र अलाव सिंह पारदी निवासी तिरजारपुर लोहट्टा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है ।

परिजनों का कहना है कि सोमवार की शाम बच्चे व पत्नी की नशे मे मारपीट की और घर से निकाल दिया। उसके बाद कुंवरपाल अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटक गया जिससे उसकी मौत हो गई। 


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/33a0wlD