ट्रक की चपेट में आने से मुकेश के दोनों पैर कुचले: मौत - karera News


दिनारा। दिनारा अशोक होटल के पास फोरलेन सड़क पार करते वक्त ट्रक ने युवक को कुचल दिया। दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए और सिर में चोट के चलते झांसी इलाज के लिए ले लेकिन परिजन रात में घायल को घर ले आए और बुधवार की शाम युवक की मौत हो गई। 

मुकेश ( 35 ) पुत्र सूरी कुशवाह निवासी दिनारा मंगलवार की शाम 4 बजे अशोक होटल के पास फोरलेन हाइवे क्रास कर रहा था । तभी ट्रक क्रमांक यूपी 78 बीटी 1475 की चपेट में आ गया और दोनों पैरों के ऊपर से पहिए गुजर गया व सिर में भी गंभीर चोट आई। 

इलाज के लिए मुकेश को झांसी ले गए जहां रात में परिजन घर ले आए । बुधवार की शाम 4 बजे मौत हो गई । पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामला जांच में ले लिया हैं।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2RyHuQx