सूने मकान में चोरों का ग्रह प्रवेश,सोना चांदी सहित 10 लाख का माल गायब - SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इन्द्रप्रशत कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए लगभग 10 लाख रूपए के सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी रूपए व घर के वर्तन तक ले जाने में चोर सफल रहे हैं। पुलिस ने फरियादी मकान मालिक की रिपोर्ट पर से प्रकरण दर्ज कर लिया हैं। 

जानकारी के अनुसार बीती रात में इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में हुई लगभग 10 लाख की कीमत के सोने चांदी के आभूषणों पर अज्ञात चोर ले जाने में सफल रहे हैं। मकान मालिक संदीप जाट ने बताया की कल दोपहर 2 बजे में अपने परिवार के साथ पंडोरा स्थित गांधी पेट्रोल पंप के फार्म हाउस पर टमाटर की खेती को देखने गया था।

आज सुबह कॉलोनी से पड़ोसियों का मुझको फोन आया कि तुम्हारे मकान के ताले टूटे पड़े है। सूचना मिलते ही तत्काल संदीप जाटव अपने फार्म हाउ से घर पहुंचा और देखा की मकान के अंदर सामान फैला पड़ा हुआ हैं।अलमारी खुली पड़ी थी उसमें रखे लगभग 15 तोले सोने से बने जेवरात एवं 1 लाख रुपए नगद 1 बड़ी एलईडी टीवी नहीं थी घर के बर्तन तक ले गए है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3ktMja4