मनियर में प्रेमचंद के निर्माणाधीन मकान में मजदूर की मौत / Shivpuri News

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मनियर में निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान वहां से निकली बिजली लाईन के तार में उलझकर काम कर रहे एक मजदूर विनोद प्रजापति की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले में ठेकेदार गणेश जाटव और निर्माणाधीन भवन के मालिक प्रेमचंद ओझा के खिलाफ भादवि की धारा 304ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मृतक विनोद प्रजापति ठेकेदार गणेश जाटव के साथ भवन निर्माण का काम करता था और वह मनियर टोल टैक्स के सामने अंदर गली में प्रेमचंद ओझा के मकान को बना रहा था। जहां निर्माणाधीन मकान के ऊपर से बिजली लाईन निकली थी।

जिसे बंद न कराकर ठेेकेदार और भवन मालिक ने लापरवाहीपूर्ण तरीके से मजदूर से काम कराया और विनोद काम करते समय बिजली के तारों में उलझ गया। जिससे उसे करंट लगा और उसकी मौत हो गई। इस घटना का जिम्मेदार मृतक के परिजनों ने ठेकेदार और भवन स्वामी को ठहराया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3hoZ19j