नही थम रही कोरोना की रफ्तार, सिद्धार्थ लढा सहित RTO का बाबू पॉजीटिव, ग्वालियर में सदस्यता ग्रहण समारोह में गए थे

शिवपुरी। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज शहर में मेडीकल कॉलेज से प्राप्त जांच रिपोर्ट में 23 मरीज कोरोना पॉजीटिव मिले है। इन मरीजों को मिलने के बाद शहर में कोरोना की संख्या बढकर 778 पर पहुंच गई है। कल तक जो कोरोना बुलेटिन जारी हुआ था उसके अनुसार अभी तक शहर में 533 मरीज सही होकर अपने घर जा चुके है। आज जो सिद्धार्थ लढा पॉजीटिव आए है वह अभी हाल ही में ग्वालियर में आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह में पहुंचे थे। अब वह पॉजीटिव आए है। 

आज जो मेडीकल कॉलेज शिवपुरी से रिपोर्ट प्राप्त हुई है उसके अनुसार आज शहर में 23 कोरोना पॉजीटिव आए है आज जो कोरोना पॉजीटिव सामने आए है उसमें शिवपुरी के बरिष्ठ नेता सिद्धार्थ लढा पुत्र हरिमोहन लढा पॉजीटिव है। इसके साथ ही आरटीओं कार्यालय के बाबू सतीश पुत्र ओमप्रकाश राठौर भी पॉजीटिव आए है। इसके साथ ही आज जो पॉजीटिव आए है उसमें राकेश व्यास पुत्र तेजनारायण व्यास,आशा सोनी पुत्री गंगराम सोनी,दीपक सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह,अनिल पुत्र एचसिंह,फतेहखान पुत्र अमीर खान,अमीर पुत्र आयुव खान,सुमनकुमार पुत्र बाबूलाल सुमन,अर्जुन गोयल पुत्र भरत गोयल,,बंस गुप्ता पुत्र सतेन्द्र गुप्ता,सतेन्द्र पुत्र राधेश्याम गुप्ता,आशा बानों पत्नि सलमान खान,संजीव श्रीवास्ताव पुत्र सबाईलाल,सीमा जाटव नरेश जाटव, प्रतिभा चंदेल पुत्र शलेन्द्र,सोम रावत पुत्र शेर सिंह,प्रीति रावत पुत्र शेरसिंह,मिथ्थी रावत शेर सिंह पॉजीटिव आए है।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3j6bgrF