लापता युवक कुंए में लाश के रूप में मिला,पत्थर बांधकर कुंए में फेंक गए हत्यारे / PICHHORE NEWS

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही है कि थाने क्षेत्रांतर्गत आने वाले गांव  कुटावली गांव में तीन दिन से लापता युवक की लाश कुएं से बरामद हुई है । युवक तीन दिन से लापता था । अज्ञात लोगों ने कमर से पत्थर बांधकर कुएं में फेंका है । जिससे मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है । हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है ।


जानकारी के अनुसाार विक्रम उर्फ मुन्ना लोधी ( 35 ) पुत्र रामभजन निवासी कुटावली की लाश गांव में ही बाबूलाल लोधी के खेत स्थित कुएं में मिली है । गांव के चौकीदार रामकिशन वंशकार ने मृतक के पिता को सूचना दी कि बाबूलाल के कुएं में लाश पड़ी है जो मुन्ना लोधी जैसी लग रही हैं।मौके पर जाकर देखा तो दाहिने हाथ पर विक्रम गुदा हुआ था ।

साथ ही मृतक के कमर में काले रंग का कपड़ा पत्थर समेत बंधा था। दाहिना हाथ भी पीछे कमर से रस्सी से बंधा हुआ था। जिससे स्पष्ट है कि किसी ने मुन्ना लोधी की हत्या करके कुएं में फेंका है । परिजनों का कहना है कि मुन्नालोधी तीन चार दिनों से लापता था। पिछोर थाना पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया हैं।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/349G72k