चावल मांगने के बहाने घर में घुसा आरोपी,करने लगा डर्टी हरकत, मामला दर्ज / KARERA NEWS

करैरा। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम करही में नाबालिग युवती के साथ उसके घर में घुसकर एक आरोपी ने छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी युवती के दिव्यांग चाचा का दोस्त पप्पू लुहार है।

किशोरी ने अपनी मां के साथ थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी पप्पू लुहार उसके पास आया और आकर बैठ गया। आरोपी ने उससे चावल खाने के लिए मांगे और युवती ने बाहर आकर आरोपी को चावल दिया तथा वह घर के अंदर चली गई। इसी बीच आरोपी घर में घुस आया और किशोरी के साथ डर्टी हरकत करने लगा। जब वह चिल्लाई तो आरोपी भाग खड़ा हुआ।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3leB072