जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में कोरोनाकाल में हुई एक हाई प्रोफाइल शादी ने लोगों को इस गंभीर संक्रमण से ग्रसित कर दिया। इस हाई प्रोफ़ाइल शादी में शामिल 150 से ज्यादा लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया।
जबलपुर का यह मामला हाई कोर्ट तक पहुंचा है। हाई कोर्ट (High Court) इसको लेकर सख्ती के मूड में है।हाई कोर्ट ने मामले में मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने मामले में 25 अगस्त तक राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। जबलपुर में कोरोना संक्रमण फैलने के पीछे इस शादी को बड़ी वजह मानी जा रही है।
जबलपुर नगर निगम व अपर आयुक्त राकेश अयाची को भी हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। 15 अगस्त तक जवाब तलब कर हाई कोर्ट ने पूछा है कि क्यों न इस मामले में न्यायिक जांच कराई जाए. बता दें कि लॉकडाउन में अपर आयुक्त राकेश अयाची की बेटी की शादी हुई थी। बाद में इस शादी में शामिल डेढ़ सौ से ज़्यादा लोग कोरोना पाज़िटिव पाए गए थे। माना जाता है शहर में कोरोना के ज़्यादातर मरीज इसी शादी का नतीजा हैं।
14 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3kNz7OC