शिवपुरी। कोरोना का कहर शिवपुरी में लागतार जारी है,प्रतिदिन कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।प्रसाशन कोरोना की रफ्तार थामने का हर संभव प्रयास कर रहा है परन्तु कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नही ले रही। आज कोरोना से भाजपा के पूर्व विधायक की मौत हो गई है। इस मौत के बाद शिवपुरी में कोरोना से मौत का आंकड़ा 13 पर पहुँच गया है,शिवपुरी से सरकारी आंकड़े में अब 7 मौत कोरोना से दर्ज हुई है।
जानकारी के अनुसार भाजपा के पूर्व विधायक कामताप्रसाद खटीक उम्र 65 साल निवासी फिजीकल की लंबे समय से तबियत खराब थी जिसका उनका इलाज चल रहा था।
इसी दौरान वह कोरोना की चपेट में भी आ गए,जिसके चलते परिजनों ने उनका कोरोना का टेस्ट कराया वह पॉजिटिव आया। जिसके चलते उन्हें जिला चिकित्सालय से आइसोलेशन के आईसीयू में भर्ती कराया गया।
इन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। इनका ऑक्सीजन फ्लो 40 से नीचे जा रहा था जिसके चलते इन्हें हाईफ्लो ऑक्सीजन पर रखा गया था।बीती रात्रि 9 बजे यह कोरोना से जंग हार गए और इनका दुःखद निधन हो गया।
इनका कहना है
हा कल रात्रि में इनकी मौत हो गई है। यह हाईफ्लो ऑक्सीजन पर थे। इनका ऑक्सीजन फ्लो 40 से नीचे जा रहा था। इन्हें पहले से भी अन्य बीमारी थी,इनकी कोरोना की रिपोर्ट भी पॉजीटिव थी। जिसके चलते इनका निधन हो गया है।
डॉ के वी वर्मा,आइसोलेशन वार्ड प्रभारी,जिला चिकित्सालय शिवपुरी
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/32ydEAU