पुलिस ने की जैन मंदिर की चोरी ट्रेस,मंदिर के छत्र सहित चोर गिरफ्तार / kolaras news

कोलारस। रन्नाौद पुलिस ने जैन मंदिर में हुई चोरी के मामले में एक आरोपी को माल सहित दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने हाल ही में बाइक चोरी के आरोप में जिस आरोपित को गिरफ्तार किया था उसी के कब्जे से पांच माह पहले रन्नाौद के दिगंबर जैन मंदिर से चोरी हुए 7 सोने के छत्र भी बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा बरामद किए गए माल की कीमत तकरीबन 1 लाख रुपये बताई गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर
रन्नाौद थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी ने बताया कि हाल ही में 11 जुलाई की रात रन्नाौद कस्बे से समीर पुत्र शरीफ खान की एक बाइक घर के सामने से चोरी हो गई थी। बाइक चोरी के इस मामले में हुई रिपोर्ट के बाद पुलिस को सर्चिंग के दौरान डंगोरा तिराहे पर आरोपित अप्पू उर्फ दिनेश पुत्र रमेश आदिवासी (26) निवासी लिलवारा हाल निवासी लुकवासा खड़ा दिखाई दिया जो कि चोरी की बाइक बेचने की फिराक में था।

पुलिस ने जब दिनेश को पकड़कर पूछताछ की तो आरोपित ने रन्नाौद के बटवार मोहल्ले से बाइक चोरी करने के बाद कबूल की। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने 5 माह पूर्व रन्नाौद जैन मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देना भी कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से जैन मंदिर से चोरी गए 7 सोने के छत्र सहित चोरी गई बाइक बरामद की है।

बरामद किए गए माल की कीमत तकरीबन 1 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई बृजमोहन सेंगर, एमके पाठक, प्रधान आरक्षक सरदारसिंह चौहान, आर. रामचित्र गुर्जर, विकास चौधरी, राजवीर, जगवीर व ऊधमसिंह की भूमिका रही।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2WpOFgL