भोपाल। मप्र तृतीय वर्ग शास कर्मचारी संघ जिला शाखा नीमच के अध्यक्ष कन्हैयालाल लक्षकार, ब्लाक व तहसील शाखा मनासा के संरक्षक बापूलाल रावत अध्यक्ष द्वय सुरेश नागदा, राकेश पाटीदार, कोषाध्यक्ष रामनारायण राठौर ने श्रीमान अनिरूद्ध माधव जी मारू माननीय विधायक-मनासा व श्री बीएल बसेर बीईओ मनासा को पत्र सोंपकर प्राचार्य संकुल कउमावि मनासा द्वारा 2015 में संकुल अंतर्गत कार्यरत 38 शिक्षक शिक्षिकाओं के स्वीकृत अर्जित अवकाश उनकी सेवापुस्तिकाओं में प्रविष्टी न करने से लाभ से वंचित है; इन्हें प्रविष्टी करवाई जावे ताकि सेवानिवृत्ति पर सभी को नगदीकरण का लाभ प्राप्त हो सके।
माननीय विधायक महोदय श्रीमान मारू साहब ने बीईओ श्री बसेर से प्रकरण निपटाने के लिए कहा इनकी पहल पर सर्वश्री कैलाश पुरोहित, गोपाल टेलर, प्रवीणकुमार गेहलोद, श्रीमती इंदुमति ओझा, भरतकुमार कनावर, सत्यनारायण चौधरी, कैलाश कुमावत, अरविंद विजयवर्गीय, श्रीमती पुष्पा सोनी,श्रीमती ज्योति गेहलोद, युवराज चंदेल, रामनारायण शर्मा, राजाराम बैरागी, दिनेशकुमार इंदौरा, घनश्याम रैकवार, श्रीमती प्रेमलता तुगनावत, श्रीमती विद्या पंचारिया, श्रीमती रेखा पंवार, पूरनमल राठौर, रामनारायण राठौर, बापूलाल रावत, श्रीमती सुमित्रा चौहान, श्रीमती मंजूबाला उपाध्याय, कारूलाल राजावत, जसवंतसिंह ठाकुर, बालमुकुन्द शर्मा, अरूण कुमार चौहान, कमलेश कारपेंटर, जगदीश शर्मा, महेशकुमार धनोतिया,
नंदलाल बरेंडिया, मानसिंह दाहना, घीसालाल मालवीय, रामप्रसाद गेहलोद, प्रेमलता गेहलोद, कविंद्र शास्त्री, नरेश जैन,पूरनलाल शर्मा सहित 38 शिक्षक शिक्षिकाओं के सेवानिवृत्ति पर कुल 1703 दिन अर्जित अवकाश लाभ मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस संकुल के प्रभारी आहरण अधिकारी प्राचार्य श्री बीके कुमावत, श्री एसएस धनेरिया, श्रीमती साधना सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री केएल बामनिया इस प्रकरण को हल करने में अपनी विवशता जाहिर कर चुके थे। अंततः विधायक महोदय की पहल रंग लाई। शीघ्र ही माननीय विधायक महोदय श्री मारू साहब व बीईओ बसेर साहब से सौजन्य भेंट कर आभार प्रकट किया जाएगा।