पिछोर। खबर जिले पिछोर अनुविभाग के बामौर थाना अंतर्गत आने वाले गाव कसेरा से आ रही हैं कि गांव के रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि युवक ने आत्मघाती कदम अपनी मारपीट से दुखी होकर उठाया है। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।
हरज्ञान उम्र 27 साल पुत्र भजनी पाल निवासी कसेरा ने बुधवार की तड़के 5.30 बजे कमरे में कुंदे से फांसी लगाकर जान दे दी है। फरियादी पिता भजनी उम्र 60 साल निवासी कसेरा का कहना है कि परिवार के ही कमला, कृपाल,जगभान,रामकिशन,भागवती ने मेरे बेटे हरज्ञान से 14 जुलाई को गाली गलौज और मारपीट की।
इसी से प्रताड़ित होकर 15 जुलाई की सुबह 5.30 बजे कमरे में छत के कुंदे से रस्सी बांधकर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। बामौरकलां थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी कमला पाल, कृपाल पाल,जगभान पाल,रामकिशन पाल,भागवती पाल के खिलाफ धारा 306, 34 के त मुकदमा दर्ज कर मामला ले लिया हैं।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2ZyIWr1