राज्य शिक्षा सेवा कर्मचारियों का 3 माह से नहीं मिला वेतन

सीधी। अभय राज योगी  क्रांति प्रवक्ता  सास  ने  प्रेस विज्ञप्ति जारी कर  बताया कि शासकीय अध्यापक संगठन के जिला अध्यक्ष सुरेश पाण्डेय के नेतृत्व में, जय भारत सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष और संजय पाण्डेय प्रांतीय संगठन मंत्री की उपस्थिति में राज्य शिक्षा सेवा के कर्मचारियों की समस्याओं के तत्काल निराकरण के संबंध में एक एक ज्ञापन माननीय कलेक्टर महोदय को दिया गया है। 

राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त कर्मचारियों(अध्यापक संवर्ग) का एम्पलाई कोड जारी हो जाने के कारण आई एफ ई एम आई यस सिस्टम से वेतन भुगतान होना है किंतु मझौली डीडीओ के अतिरिक्त अन्य ब्लॉक के डीडीओ रामपुर नैकिन ,सीधी, सिहावल द्वारा कई महीनों से वेतन भुगतान नहीं किया गया है। सीधी सिहावल रामपुर नैकिन डी डी ओ द्वारा विगत 3 माह से कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है जिसके फलस्वरूप वित्तीय संकट कोरोना का काल में उत्पन्न हो गया है और स्थिति बद से बदतर हो रही है। श्रीमान कलेक्टर महोदय का ध्यान आकृष्ट करते हुए निवेदन है कि तत्काल राज़ शिक्षा सेवा के कर्मचारियों(अध्यापक संवर्ग) का वेतन भुगतान कराया जाए और दोषी अधिकारियों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।