पोहरी। पोहरी-श्योपुर रोड पर देदेह गांव के पास सड़क हादसे में एक किशोर की जान चली गई है। कराहल निवासी तीन किशोर बाइक से घूमने के लिए निकले थे । घटना के बाद अन्य दोनों दोस्त मौके से भाग गए। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ।
जानकारी के मुताबिक अमन राठौर ( 17 ) पुत्र रमेश राठौर निवासी कराहल जिला श्योपुर अपने दो दोस्त राहुल कुशवाह और आदिल उर्फ अब्बा के संग बाइक से पोहरी की तरफ आ रहे थे। श्योपुर पोहरी रोड पर देदेह गांव के पास डंपर क्रमांक एमपी 07 एचबी 4438 ने बाइक को टक्कर मार दी ।
हादसे में अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद दोनों दोस्त राहुल और आदिल मौके से भाग गए। गंभीर रूप से घायल अमन को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान अमन की मौत हो गई । बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त घर से बाइक लेकर घूमने के लिए निकले थे ।
जानकारी के मुताबिक अमन राठौर ( 17 ) पुत्र रमेश राठौर निवासी कराहल जिला श्योपुर अपने दो दोस्त राहुल कुशवाह और आदिल उर्फ अब्बा के संग बाइक से पोहरी की तरफ आ रहे थे। श्योपुर पोहरी रोड पर देदेह गांव के पास डंपर क्रमांक एमपी 07 एचबी 4438 ने बाइक को टक्कर मार दी ।
हादसे में अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद दोनों दोस्त राहुल और आदिल मौके से भाग गए। गंभीर रूप से घायल अमन को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान अमन की मौत हो गई । बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त घर से बाइक लेकर घूमने के लिए निकले थे ।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2BtGB7t