भोपाल में 177 नए कोरोना संक्रमित मिले, CM शिवराज सिंह की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव / BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का संक्रमण अब गली-मोहल्‍ले तक पहुंच गया है। पॉश क्षेत्र हो या फिर सकरी गलियां कोरोना का एक- दो मरीज मिल ही रहे है। शहर में अब ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां कोरोना का मरीज ना मिला हो। 

मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक और कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जनसंपर्क विभाग के संचालक आशुतोष सिंह ने बताया कि सीएम की यह जांच भी पहले ही दिन की गई थी लेकिन इसकी रिपोर्ट लेट आई है। उनके भर्ती होने के बाद अलग से कोई नमूना नहीं लिया गया है। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार किसी के भी पॉजिटिव आने पर 7 दिन बाद नया सैंपल लेकर जांच की जाती है, जो 5 दिन बाद लिया जाएगा।

इसी तरह राजधानी के आठ अन्‍य लोगों की कोरोना रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है। इसके चलते शहर में सोमवार को 177 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें गांधी मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्‍टर सहित दो अन्‍य कर्मचारी, बैरागढ में न्‍यू सिंधु समाज स्‍कूल में क्‍वारंटाइन किए गए एक ही परिवार के चार लोग, एमराल्‍ड पार्क सिटी में रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना 
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3jK5yNi