पिछोर। पिछोर भाजपा मंडल अध्यक्ष पिछोर का बीआरसीसी को धमकाने वाला विवादित ऑडियो सामने आया है । पिछोर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील लोधी ( पार्षद ) ने बीआरसीसी मुकेश पटेरिया को फोन किया और रौब झाड़ते हुए कहा कि मैंने आपसे मुकेश पंसारी का प्रभार बदल देने के लिए कहा था,यदि पंसारी का प्रभार नहीं बदला तो मैं तुम्हें बदल दूंगा।
फोन लगाने पर बीआरसीसी से पहले कहा कि मैं सुनील बोल रहा हूं।आपसे जिस काम के लिए बोला था कि वह हो गया।बीआरसीसी ने कहा कि स्कूल खुलने तो दो , इस पर लोधी ने कहा वो तो सितंबर में खुलेंगे।
साथ ही अन्य कारणों का हवाला दिया। इस पर लोधी ने कहा कि मुझे कुछ नहीं सुनना और धमकी भरे लहले में बोले कि मुकेश पंसारी मेरे भाई हैं। इसके बाद बीआरसीसी ने कहा कि डीपीसी के यहां से होगा तो लोधी ने कहा कि तुम कहो तो डीपीसी से बात करा दूं । प्रभार बदलो नहीं तो तूम्हे बदल देंगेंं।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2CX9qtv