मेसर्स गोंडवाना इंजीनियर्स लि रजिस्ट्रेशन क्र. EC170040459 01 वर्ष के लिये निलंबित

क्रमांक/यां.प्र./7/2020/5636 भोपाल, दिनांक-19-6-2020
प्रति, मेसर्स गोंडवाना इंजीनियर्स लि., म 82, अभ्यंकरनगर पार्क रोड, नागपुर-4400101
विषयः- नगरपालिका परिषद् मंडला की मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के क्रियान्वयन के संबंध में।
संदर्भ:- संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, भोपाल का पत्र क्र. 163 दिनांक 04.01.2020 एवं पत्र क्र. 4555 दिनांक 13.05.2020

नगरपालिका परिषद् मंडला की मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजनान्तर्गत स्वीकृत जलप्रदाय योजना के घटक कार्यो एवं अतिरिक्त 27 कि.मी. जल वितरण नलिकायें विस्तार कार्य के कियान्वयन का कार्य निकाय के कार्यादेश कमांक 886 दिनांक 03.06.2016 के अनुक्रम में आपके द्वारा किया गया है। आपके द्वारा क्रियान्वित पाईप लाईन विस्तार कार्य की गुणवत्ता की जांच संभागीय कार्यपालन यंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास सागर संभाग द्वारा की गई है।

जांच के आधार पर आपके द्वारा मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजनान्तर्गत स्वीकृत जलप्रदाय योजना के घटक कार्यो में वार्ड क्रमांक 24 दादा धनीराम वार्ड में जल वितरण नलिकायें घटक का कार्य के अन्तर्गत पाईप लाईन को मानक स्तर की गहराई पर नहीं बिछाई जाकर कम गहराई पर बिछाई गई है तथा उक्त पाईप लाईन के नीचे बेडिंग का कार्य नहीं किया गया है। जलप्रदाय योजना के अतिरिक्त 27 कि.मी. जल वितरण पाईप लाईन में भी वार्ड क्रमांक 01, 09, 11, 17, 18, 19 एवं 20 में कुछ स्थानों पर पाईप लाईन कम गहराई पर बिछाया जाना पाया गया तथा बिछाई गई पाईप लाईन के नीचे बेडिंग भी नहीं पाई गई है। बिछाये गये एचडीपीई पाईप के थर्ड पार्टी इन्स्पेक्शन का प्रमाण-पत्र नहीं दिये गये।

27 कि.मी. अतिरिक्त जल वितरण नलिकायें कार्य के अन्तर्गत कुल क्रय किये गये 23766 मीटर एचडीपीई पाईप में से 2174 मीटर पाईप मौके पर कम पाया गया तथा क्रय किये गये पाईपों में 5060 मीटर पाईपों का उचित तरीके से भंडारण न करने से गुणवत्ता खराब होने की स्थिति में पहुंच चुकी है।


योजना का कार्य निर्धारित मापदण्ड के न होने से शासन की जनहित की योजना के लिये प्रावधानित राशि का समुचित उपयोग नहीं हो सका है। आपकी इस लापरवाही से यह स्पष्ट होता है कि शासन की महत्वपूर्ण योजना को गुणवत्तापूर्वक करने में आपकी कोई रूचि नहीं है। उपरोक्त के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र संचालनालय के पत्र कमांक 163 दिनांक 04.01.2020 के द्वारा जारी किया गया (छायाप्रति संलग्न)। फर्म द्वारा संचालनालय को प्रस्तुत पत्र कमांक 318/19-20 दिनांक 13.01.2020 में फर्म को जारी कारण बताओं सूचना पत्र में उल्लेखित बिन्दुओं के संबंध में कोई भी स्पष्ट उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया है।

-2इस संबंध में स्पष्ट उत्तर प्रस्तुत करने हेतु पुनः सूचना-पत्र संचालनालय के पत्र क्र./यां.प्र./07/2020/4556 दिनांक 13.05.2020 के द्वारा जारी किया गया। परन्तु आज दिनांक तक आपके द्वारा इस संबंध में कोई भी स्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया है। आपके इस कृत्य से शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ आम नागरिकों को प्राप्त नहीं हुआ एवं शासन की जनहित की योजना के लिये प्रावधानित राशि का समुचित उपयोग नहीं हो सका है, जिसके कारण शासन की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। इससे स्पष्ट होता है कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का समय पर गुणवत्तापूर्ण रूप से एवं निर्धारित समय पर क्रियान्वयन करने में आपकी रूचि नहीं है। उपरोक्त स्थिति में आपका ठेकेदारी का रजिस्ट्रेशन निरंतर रखा जाना शासन के हित में नहीं है।

अतः मध्यप्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग, मंत्रालय, भोपाल के आदेश क्र. 17-1/2010/बी/19/243 दिनांक 24.03.2015 के बिन्दु क्र. 06 एवं 07 में निहित प्रावधान अनुसार आपका रजिस्ट्रेशन क्र. EC170040459 इस आदेश के जारी होने के दिनांक से 01 वर्ष के लिये निलंबित किया जाता है।
(एन. पी. मालवीय) प्रमुख अभियंता नगरीय प्रशासन एवं विकास . मध्यप्रदेश, भोपाल भोपाल, दिनांक - 19-6-2020