एक पहल के साथ साथ नई सोच

हमारे प्रिय प्रधानमंत्री जी को भारत के एक आम नागरिक की तिरफ से बहुत बहुत धन्यवाद , आप की नई सोच 22 मार्च 2020 के दिन रंग लाई। पूरे भारत मे जनता कर्फ्यू, (सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ) के आदेश का पालन किया गया और भारत की जनता ने आज शाम 5 बजने के 5 मिनट पहले ही ताली, शंख , थाली चमच्च के साथ जनता कर्फ्यू का सामान किया। मेरे साथ साथ पूरे देश वाशियो मे बहुत उत्साह देखा गया, 

नोट-
मेरी प्रधानमंत्री जी से एक छोटी सी बिनती है कि हो सके तो ऐसा कर्फ्यू महीने में एक दिन या साल मे कम से कम 2 दिन के लिए होना चाइये, जिस से देश के सभी जगहों की साफ सफाई हो जाएगी, और दूध वाले, न्यूज़ पेपर वाले, कामवाली, बिल्डिंग के वॉचमैन, को छुटी मिल सकेगी , वो भी अपने परिवार के साथ समय बिता सकेंगे, 
क्यों आज की इस भागादौड़ी जीवन मे एक ऐसा दिन भी आना चाइये, देश की एकता के साथ साथ परिवार मे भी एकता आ सके, 

सभी बारात वासियो के लिए जनता कर्फ्यू मान्य होना चाइये ,चाहे वो, हिन्दू हो या मुसलमान, सिख हो या ईसाई, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा,चर्च सभी बन्द रहना चाइये , ।।अपने परिवार को स्वस्थ रखे और देश को भी स्वच्छ रखे।
देश का आम नागरिक, 
अमीरपेट समाज सेवी 
आशीष माहेश्वरी 
हैदराबाद,