बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने दिलाई KATNI के दिव्यांग बच्चों की मदद

कटनी । कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लाॅक डाउन होने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। खास तौर पर वे बच्चे जो दूसरे शहरों में रहकर पढ़ रहे हैं। और बच्चे जब दिव्यांग  (मूक बधिर) हो तो परेशानी और भी ज्यादा।

ऐसा ही एक मामला कटनी जिले के दिव्यांग बच्चे का समाने आया जो कि इंदौर में था और कटनी जिले के तिहारी गांव आना चाहता था। बच्चों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा को इस बारे में जानकारी दी।

इस संबंध में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने म.प्र.बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान को अवगत कराया ,जिसके बाद ब्रजेश चौहान ने प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा मूक बधिर बच्चा गिरीश कुमार कुशवाहा को इंदौर से कटनी लाने की व्यवस्था कराई।