सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर वार्डो को किया जा रहा है सेनेटाइज | HARPALPUR

सुनील विश्वकर्मा। हरपालपुर।नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु नगरीय प्रशासन द्वारा संपूर्ण नगर के वार्डो गली-मोहल्ले, कालोनियों, कार्यालयों, संस्थानों आदि को सेनेटाइज करने की कवायद की जा रही है। इसके तहत नगरीय प्रशासन  की फायर बिग्रेड  के माध्यम से
नगर में लगातार फायर वाहन से सोडियम हाइपोक्लोराइट डालकर सभी सार्वजनिक स्थानों पर छिड़काव किया जा रहा है।
सेनेटाइजेशन का कार्य युद्व स्तर पर किया जा रहा है। साथ ही काॅल सेंटर व अन्य माध्यमों से कोरोना संबंधी, प्राप्त सूचनाओं पर भी तत्परतापूर्वक टीमें भेजकर सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है।
नगर परिषद हरपालपुर में  सीएमओ जगदीश मिश्रा के निर्देश पर  कोरोना वायरस महामारी को दृष्टिगत रखते हुए नगर के प्रत्येक वार्ड के मुहल्लों में अभी रात्रीक़ालीन फ़ायर वाहन द्वारा सैनेट्राईज किया जा रहा है जिसमें स्वच्छता प्रभारी , उपयंत्री, स्वच्छता निरीक्षक एंव सफ़ाई कर्मचारी पूरी निस्ठा ईमादारी से अपने पूरे नगर परिसर को कोरोना वायरस से मुक्त करने में लगे हुए है ।

--
Thanks & Regards,

Sunil Vishwakarma
Near Govt Hospital
Lahchura Road, HARPALPUR,
CHHATARPUR  -471111
TEL.   (+91) 9826540801 | PH.(07685)261061